मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा और समापन दिवस है। समापन से पहले प्रदेश सरकार और देशी-विदेशी कंपनियों के बीच राज्य में निवेश करने को लेकर कई महत्वपूर्ण करार हो रहे हैं। इनमें कई प्रदेश स्तरीय हैं तो कई शहरी स्तर पर। हालांकि, इन सभी निवेशों का लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बल्कि, आधुनिकता के क्षेत्र में भी राज्य कीर्तिमान रचेगा।
समिट के दूसरे दिन भी सरकार और निवेशकों के बीच हजारों करोड़ रूपए के एमओयू साइन हो चुके हैं। इनमें से एक करार जर्मनी की एक कंपनी के साथ भी हुआ है।खास बात ये है कि, कंपनी राजधानी में ही बड़ा निवेश करने जा रही है, जिसका बड़ा लाभ शहरवासियों को होगा।
एयरपोर्ट मेंटनेंस का सेटअप लगाएगी जर्मनी की कंपनी
दरअसल, भोपाल एयरपोर्ट के पास एयरपोर्ट मेंटनेंस का सेटअप लगाया जाएगा। इसके लिए जर्मनी की एक कंपनी 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज कंपनी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन एमओयू साइन किया गया है।
Comments (0)