राजधानी में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आ रहे 70 फीसदी विशिष्ट अतिथि उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अब तक 22 हजार उद्यमियों ने जीआइएस में आने पर सहमति दी है। इनमें से 600 बड़े उद्योगपति भोपाल में रुकेंगे। एमपीआइडीसी ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अतिथियों से प्रदेश के पर्यटन स्थलों में उनकी पसंद पूछी थी। डेटा विश्लेषण से अफसर भी चौंक गए।
इन विशिष्ट अतिथियों को महाकाल दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है। इन्हें उज्जैन ले जाकर दर्शन की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश पर्यटन को सौंपी है।उज्जैन जाने वालों में कई विदेशी मेहमान भी हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि से पहले महाकाल में वीआइपी आगमन की विशेष तैयारी की जा रही हैं। बाहरी राज्यों के निवेशक 22 फरवरी की शाम से ही आने लगेंगे। ऐसे कुछ अतिथि पहले भी महाकाल जा सकते हैं।
मेहमानों के लिए आईं मर्सडीज, ई-बसें, एसयूवी जैसी महंगी कार
मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 12 मर्सडीज, 45 ई-बसें और 1000 एसयूवी जैसी महंगी कार भी मंगवाई गई हैं। अलग- अलग राज्यों से 100 गोल्फ कार्ट भी मंगवाईं हैं। इन गोल्फ कार्ट से मानव संग्रहालय के प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक निवेशकों को ले जाया जाएगा।
Comments (0)