मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सदर मंजिल में 126 साल पुरानी ऐतिहासिक विरासत हेरिटेज होटल की फीता काटकर शुरुआत की। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले उद्योगपति और कंपनी प्रतिनिधि आलीशान होटलों के साथ भोपाल की ऐतिहासिक धरोहरों का लुत्फ उठा सकेंगे। 126 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल को रिनोवेट कर स्पेशल लुक दिया गया है। यहां मेहमानों के रहने-खाने सहित अन्य लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सदर मंजिल में हेरिटेज होटल की शुरुआत
सीएम ने कहा कि इस मौके पर कहा कि सदर मंजिल हमारी विरासत है, सदर मंजिल में तिरंगा भी लगेगा। शाहजहानाबाद के ताज महल, शौकत महल, गौहर महल का भी जीर्णोद्धार होगा। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। सात साल की मेहनत के बाद सदर मंजिल न सिर्फ नए रूप में तैयार हुई है, बल्कि अब यह एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो गई है, जहां पहली बार मेहमान ठहरेंगे।
सदर मंजिल ऐतिहासिक इमारत है। इसका निर्माण भोपाल की नवाब शाहजहां बेगम ने 1898 में कराया था। आजादी के बाद से यह इमारत शासकीय कामों में ली जाने लगी। 2017 में शिवराज सरकार ने इसका रेनोवेशन का कराया। करीब 6 साल के रेनोवेशन के बाद इसे एक सुंदर हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील किया गया है।
Comments (0)