राजधानी भोपाल के बाद अब इंदौर से BRTS (Bus Rapid Transit System) हटाया जाएगा। इस संबंध में जबलपुर हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं। जबकि 21 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इंदौर से बीआरटीएस हटाने की घोषणा की थी। बता दें कि करोड़ों की लागत से 11.4 किलोमीटर का बीआरटीएस निरंजनपुर से राजीव गांधी प्रतिमा के बीच बना है। दरअसल, इसे हटाने को लेकर इंदौर बेंच में पीआईएल (Public Interest Litigation) लगाई गई थी। इसके बाद पीआईएल को जबलपुर हाइकोर्ट शिफ्ट किया गया था।
मामले में जांच टीम बनाई गई थी
इस पर कोर्ट ने 11 फरवरी को सुनवाई करते हुए 25 फरवरी तक जवाब मांगा था। वहीं इस पूरे मामले में जांच टीम बनाई गई थी। जांच कमेटी ने माना कि इंदौर बीआरटीएस की कोई खास उपयोगिता नहीं है। जिसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने इसे हटाने के आदेश दिए हैं।#High Court #decision #Bhopal #BRTS #Indore #IND24 #MPNEWS #IND24
Comments (0)