राजधानी रायपुर में देर रात से सुबह तक मूसलधार बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
हल्की वर्षा की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश की गति अब धीरे-धीरे कम हो सकती है। हालांकि शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
बस्तर संभाग में भी बारिश के आसार
बस्तर संभाग के सभी जिलों में आज कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में एक-दो जगहों पर वर्षा की संभावना है।
Comments (0)