भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश टूरिज्म को कुल 4468 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं IHCL ने नेशनल पार्क और बड़े शहरों में नए होटल खोलने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही कई बड़ी कंपनियों ने मध्यप्रदेश टूरिज्म में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।
4468 करोड़ रुपये के निवेश के प्राप्त प्रस्ताव
1. अयोध्या क्रूज़ लाइन्स - 70 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव - मध्यप्रदेश में प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओं के लिए।
2. नॉलेज माइनिंग एंड इंजीनरिंग वर्क्स लिमिटेड - 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव - प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओ के लिए एवं हाउस बोट के साथ जल क्रीडा इत्यादि
3. जहांनुमा ग्रुप ऑफ होटल्स- 18 करोड़ करोड़ के निवेश के प्रस्ताव - मांडू में 01 नये प्रीमियम होटल की स्थापना
4. अमेज़न प्राइम, हॉलीवुड प्रोजेक्ट, Zee5 एवं अन्य निवेशक - 300 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव
5. ट्रेज़र ग्रुप - 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – खंडवा में नजरपुरा आईलैण्ड में लग्जरी रिसॉर्ट, दतला पहाड़ खजुराहो के समीप मिनी गोल्फ कोर्ट एवं रिसोर्ट तथा सांची के पास गोल्फ कोर्ट एवं लग्जरी रिसॉर्ट।
6. IHCL - 1960 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – विभिन्न नेशनल पार्क, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, एवं पेंच में 5 नयी इकाइयों की स्थापना
7. आईटीसी होटल प्राइवेट लिमिटेड - 250 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – लुनेरा कासेल - हेरिटेज होटल आईटीसी, धार एवं आईटीसी भोपाल के विकास
8. इमैजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड - 200 क़रोड़ के निवेश का प्रस्ताव – इंदौर के समीप वाटर पार्क
9. एमआरएस ग्रुप - 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – महेंद्र भवन पन्ना, क्योटी किला रीवा, एवं सिंहपुर महल, चंदेरी में लक्जरी बुटीक
10. नीमराना - 20 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – चंदेरी के राजा- रानी महल को विकसित
11. ओबेरॉय- 450 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव - राजगढ़ पैलेस, खाजुरोहो में नयी इकाई
12. इवॉल्व बेक रिसॉर्ट्स - 150 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – पन्ना टाइगर नेशनल पार्क के पास नया वेलनेस रिसोर्ट
13. हिल्टन समूह - 200 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव- जबलपुर एवं भोपाल में 254 कमरों की 2 इकाइयों की स्थापना
14. इंडिगो – ग्वालियर किले में पर्यटन सुविधाओं में विस्तार
Comments (0)