छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। 43 विकासखंडों की पंचायतों के लिए 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता मतदाधिकारी का उपयोग करेंगे। इसमें 23,17,492 पुरुष, 23,66,157 महिलाएं और 87 अन्य शामिल हैं।
इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में मतदान के लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा। वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा।
बीजापुर के उसूर, भोपालपटनम जनपद पंचायत में वोटिंग के लिए सुबह से लाइन लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह है। उसूर के पामेड़, तर्रेम, ईलमिडी, उडतामल्ला, मुरकीनार में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
Comments (0)