इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे मेघालय पुलिस अपने साथ ले गई है. इसी बीच, बुधवार को सोनम का भाई गोविंद राजा रघुवंशी के घर पहुंचा. उसने राजा की मां से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राजा की मां के गले लगकर खूब रोया. इस दौरान उसने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के बारे में भी कई बातें कहीं. गोविंद ने साफतौर पर कहा कि अगर उसकी बहन गुनहगार है तो फांसी की सजा मिले. सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि राज कुशवाह का मेरी बहन से कोई अफेयर नहीं था. मेरी बहन राज को राखी बांधती थी. मेरे यहां तीन साल से राज नौकरी करता था. राजा की हत्या क्यों और कैसे हुई, इस बात की जानकारी नहीं है. अगर मेरी बहन इसमें शामिल है, तो उसे फांसी की सजा मिले. मैं मेघालय गया था. वहां से अभी लौटा हूं. यूपी पुलिस ने सोनम से मिलने नहीं दिया.
‘मुहूर्त के अनुसार राजा और सोनम की शादी हुई’
गोविंद के मुताबिक,11 मई का राजा और सोनम की शादी का मुहूर्त पंडित ने निकाला था. मुहूर्त के अनुसार ही शादी हुई है. किसी के दबाव में शादी नहीं हुई है. राजा और सोनम के विवाह को लेकर दोनों परिवारों की सहमति थी.
गोविंद ने कहा कि राज के अलावा वारदात में शामिल अन्य तीन लोगों को वो नहीं जानता है. जितेंद्र रघुवंशी के हवाला कारोबार में नाम आने के सवाल पर गोविंद ने कहा कि वह मेरे मौसी का बेटा है. उसका हवाला से कोई कनेक्शन नहीं है. वह अनपढ़ है. जितेंद्र के अकाउंट को हमलोग चलाते थे, इसलिए हवाला कारोबार से उसका नाम जुड़ रहा है.
Comments (0)