कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों भोपाल में अपनी फिल्म 'किस किसकोप्यार करूं 2' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान, कपिल ने शहर के मोतीमस्जिद इलाके में पठानी सूट और मुस्लिम टोपी पहने हुए स्कूटर पर घूमते हुएएक अलग ही अंदाज में नजर आए।
कपिल शर्मा का नया गेटअप
इस बीच, कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमेंवे मोती मस्जिद इलाके में फिल्म की शूटिंग के दौरान मुस्लिम गेटअप मेंदिखाई दे रहे हैं। कपिल शर्मा ने इस दौरान पठानी सूट पहना हुआ था और सिर परमुस्लिम टोपी लगाए हुए थे। इसके अलावा, वे स्कूटर पर बैठकर जाते हुए भी दिखाई दिए, जो कि फिल्म के एक सीन का हिस्सा था। कपिल शर्मा का यह नया गेटअप उनके फैंस के लिए एक ताजगी का अनुभव था, क्योंकि उन्होंने पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया था।
फिल्म की कहानी और कपिल शर्मा का किरदार
फिल्म 'किस किस को प्यार करूं-2' में कपिल शर्मा के किरदार को लेकर भी कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं। फिल्म के इस सीक्वल में कपिल शर्मा चार अलग-अलग धर्मों के गेटअप में नजर आएंगे। खास बात यह है कि फिल्म में कपिल के किरदार के पास तीन पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड हैं। इस लिहाज से कपिल शर्मा का किरदार विभिन्न धर्मों की पत्नियों के साथ नजर आएगा, जो फिल्म के हास्य और मनोरंजन को और बढ़ाएगा।
फिल्म में फिर से कॉमेडी का तड़का
फिल्म के बारे में जानकारी के अनुसार, 'किस किसको प्यार करूं 2' में कहानीमें पहले से भी ज्यादा ट्विस्ट और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्मकी स्क्रिप्ट खुद कपिल शर्मा को बेहद पसंद आई है, और वह इस प्रोजेक्ट केलिए उत्साहित हैं।
Comments (0)