मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में प्रख्यात हास्य कलाकार और अभिनेता कपिल शर्मा ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को कपिल शर्मा ने बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कुछ सप्ताह भोपाल में रहेंगे। अभिनेता ने कहा कि न सिर्फ भोपाल खूबसूरत शहर है बल्कि पूरा मध्यप्रदेश प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। यहां फिल्म निर्माण के लिए शासन-प्रशासन और सामाजिक स्तर पर अनुकूल वातावरण है। मुख्यमंत्री ने कपिल शर्मा को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कपिल शर्मा के साथी कलाकार भी उपस्थित थे।
आधे घंटे तक हुई चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच सीएम आवास में करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। सीएम ने कपिल के कॉमेडी टाइमिंग और एक्टिंग की तारीफ की। वहीं कपिल ने डॉ. मोहन को ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताया।
कई बार विवादों में भी रहे कपिल शर्मा
बता दें कि कपिल शर्मा को टेलीविजन से काफी प्यार मिला और वहीं से उन्होंने सफलता की सीढ़ी चढ़ी। आज न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी उनके काफी चाहने वाले हैं। कपिल शर्मा जितना सफलता को लेकर चर्चित हुए, उससे कई ज्यादा विवादों में भी रहे। बात चाहे अपने साथी कलाकारों के साथ मारपीट की हो या फिर फोन पर किसी को गाली देने का मामला रहा हो, उन्हें लेकर फिल्मी जगत में बातें कम नहीं हुई। हालांकि अब उनके बीच सब ठीक है और नेटफ्लिक्स में साथ मिलाकर शो कर रहे हैं।
Comments (0)