श्योपुर, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा और आशा समेत 5 चीतों को बाड़े से खुले में छोड़ा। इनमें दो वयस्क मादा चीता आशा और वीरा के अलावा उनके तीन शावक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि तीनों शावकों का जन्म कूनो में ही हुआ है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में कल ही मादा चीता वीरा ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है। इसके बाद वीरा के अन्य बड़े शावकों को खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- खुले जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा- आज पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'आशा', हाल ही में शावकों को जन्म देने वाली मादा चीता 'वीरा' एवं 'आशा' के 3 शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया। इसी अवसर पर अधिकारियों से चीता प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा भी की।
Comments (0)