मध्यप्रदेश में अटल भूजल योजना के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, जहां बुंदेलखंड क्षेत्र के 6 जिलों की 670 ग्राम पंचायतों में योजना लागू है। योजना का उद्देश्य संबंधित विभागों द्वारा सामुदायिक भागीदारी से भूजल स्तर में गिरावट को रोकना और भूजल प्रबंधन में सुधार करना है। अटल भूजल योजना मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 6 जिलों टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह और सागर की 670 ग्राम पंचायतों में जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि, अटल भूजल योजना और केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के जल संसाधनों की तस्वीर बदल रही है। क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि से जल स्रोत पुनर्जीवित हो रहे हैं। योजना के प्रारंभ होने के बाद से इस क्षेत्र की 173 ग्राम पंचायतों के भूजल स्तर में बढ़ोतरी हुई है, वहीं दो विकासखंड भूजल दोहन के लिए सुरक्षित श्रेणी में आ गए हैं। अटल भूजल योजना मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 6 जिलों टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह और सागर की 670 ग्राम पंचायतों में जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।
Comments (0)