सावधान हो जाए। परीक्षा के समय जरा सी गलती जेल पहुंचा सकती है। पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल और सायबर ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर प्रश्नपत्रों को मुहैया कराने की बात करने वालों की कड़ी निगरानी शुरू हो गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरूहोगी। इससे पहले प्रश्नपत्रों मुहैया कराने के नाम पर सोशल मीडिया परझांसे दिए जाने लगे। मंडल की शिकायत पर साइबर ने इसकी जांच शुरू की है।शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम चैनल बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।मंडल ने स्टूडेंट से अपील की कि वे किसी बहकावे में न आए। परीक्षा पूरी तरहसे सुरक्षित है। सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। यहां भोपालक्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने विद्यार्थियों सेऐसे फर्जी और जालसाज ठगों के जाल में ना फंसने के लिए वीडियो अपील की है।
हर साइट्स पर नजर
मंडल के मुताबिक परीक्षा तैयारी के साथ सोशल साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है। शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाएगा। पूरे प्रदेश में कहीं भी स्थिति बनने पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई होगी।
Comments (0)