मध्यप्रदेश के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन 'पानी—पानी' हो गया है। अमरकंटक से निकलने वाली नर्मदा नदी के जलस्तर में अनुपपूर, डिंडौरी, मंडला में अथाह जलराशि आई कि बरगी बांध फुल हो गया। इसके गेट खोलने पड़ गए। इस कारण जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सीहोर सहित कई जिलों मेंनर्मदा का जलस्तर बढ़ गया।
बाढ़ की चपेट में कई जिले
मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। उधर, बैतूल के सतपुड़ा डैम और टीकमगढ़ के बान सुजारा बांध के 7-7 गेट खोले गए। दमोह के सतधरू बांध के तीन, सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 5-5 फीट तक और मंडला के थावर डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। सिवनी जिले के भीमगढ़ डैम के 2 गेट खोले गए हैं।
दिन के अंदर बरगी डैम के खुले 17 गेट
मंडला-डिंडोरी सहित जबलपुर के आसपास हो रही लगातार बारिश के चलते सिर्फ 3 दिन के भीतर ही बरगी बांध प्रबंधन को डैम के 17 गेट खोलने पड़े। मंगलवार को एक बार फिर बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं। तेज बारिश की वजह से नर्मदा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
यहां आ सकती है बाढ़
अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया, अशोकनगर, बैतूल, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी, विदिशा, होशंगाबाद।
Comments (0)