भोपाल, 12 जुलाई 2025: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी चंचल शेखर (1995 बैच), जो फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस में स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) हैं, ने मध्य प्रदेश IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
इस नए कार्यभार संभालने की औपचारिक प्रक्रिया एक विशेष समारोह में संपन्न हुई, जिसमें रवि गुप्ता ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।
नए कार्यकारिणी सदस्य
एसोसिएशन की नई टीम में निम्नलिखित प्रमुख सदस्य शामिल है।
अमित सिंह
मोनिका शुक्ला
राहुल लोढ़ा
अखिल पटेल
रवि गुप्ता
प्रमुख फोकस: लंबित मांगों पर ध्यान
चंचल शेखर के नेतृत्व में नई टीम ने प्रारंभिक चर्चा की जिसमें विशेष रूप से आगामी IPS सम्मेलनों के संगठन तथा अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण सहयोग की पहल की गई। उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार के साथ लंबित मुद्दों पर बातचीत जारी रखना रही है, जिसमें एक मुख्य विषय IAS अधिकारियों द्वारा IPS सदस्यों के चरित्र रिपोर्ट तैयार करना शामिल है। हाल ही में चुनावों के बाद एसोसिएशन ने इस मसले को फिर से उठाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
नए अध्यक्ष का मानना है कि इस नेतृत्व में एसोसिएशन एक नई ऊर्जा के साथ प्रशासन से संवाद स्थापित करेगा व IPS समुदाय की आवाज को और मजबूत बनाएगा।
Comments (0)