मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित करने से जुड़ा मप्र महानगर क्षेत्र नियोजन व विकास अधिनियम विधेयक-2025 विधानसभा के इसी सत्र में लाए जाएगा। इसके पास होने के बाद सबसे पहले भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाने का काम शुरू होगा। भोपाल रीजन में भोपाल, सीहोर, रायेसन, विदिशा और राजगढ़ तो इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर इंदौर मेट्रोपॉलिटन बनाएंगे। ये बातें सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहीं। एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा, इन क्षेत्रों में औद्योगिक विकास प्राथमिकता होगी।
बड़े स्तर पर मिलेंगे रोजगार के अवसर
इससे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुंबई, बैंगलूरु जैसे बड़े शहरों की तरह अलग-अलग हब विकसित करेंगे। इन क्षेत्रों के विकास के लिए 15 साल की कार्ययोजना बनेगी। यह काम मेट्रोपॉलिटन योजना समिति (एमपीसी) करेंगी। अफसरों को बिल संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
Comments (0)