मध्य प्रदेश में इस वक्त एक साथ पांच मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं। यही वजह है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को रीवा, जबलपुर, भोपाल, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। नर्मदा किनारे के इलाकों में तो हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है।
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाएं, बिजली गिरने और अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
कई जगह बहे वाहन, रास्ते बंद
मंडला, उमरिया, शिवपुरी, नरसिंहपुर में पुल-पुलियों पर पानी बहने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। दमोह में एक बस उफनते नाले को पार करते समय पुल से लटक गई। ग्वालियर में मात्र 40 मिनट की बारिश में कमर तक पानी भर गया। रीवा और सागर में बहाव इतना तेज था कि गाड़ियां बह गईं।
कहीं गर्मी, कहीं बारिश
श्योपुर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा, जबकि पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच रहा। यहां कई दिनों के बाद सूरज निकला जिसके कारण पूरे दिन उमस बढ़ने से गर्मी की अहसास हुआ।
कब तक रहेगा असर?
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से अगले 2 दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश जारी रहेगी। इंदौर और उज्जैन संभाग में भी आज से भारी बारिश के आसार हैं।
Comments (0)