मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग के सबसे निचले और अहम पायदान पर बैठे अमले के लिए बड़ी खबर है। राज्य के करीब 12 हजार पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राजस्व विभाग ने इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया है।
राजस्व विभाग ने आदेश में क्या कहा
राजस्व विभाग ने कलेक्टरों को आदेश दिया है कि ऐसे पटवारी जो गृह तहसील में पदस्थ हैं और राजस्व निरीक्षक गृह अनुविभाग में पदस्थ हैं, उनको तत्काल हटाकर अन्य स्थान में भेजा जाये। राजस्व विभाग की छवि सबसे भ्रष्ट विभाग के रूप में मानी जाती है।
50 प्रतिशत पटवारी अपने गृह जिलों में पदस्थ
मध्य प्रदेश में कुल 25 हजार पटवारी अभी पदस्थ हैं। इनमें से 50 प्रतिशत पटवारी ऐसे है जो गृह तहसील में पदस्थ हैं। ऐसे में करीब 12 हजार पटवारी अपने गृह जिले से बाहर कर दिए जाएंगे। यह बता दें कि राजस्व विभाग के अधीन कार्यरत पटवारी आए दिन जिलों में लोकायुक्त संगठन की कार्रवाई में रिश्वत लेते पकड़े जाते हैं।
Comments (0)