मध्यप्रदेश में तेज गर्मी के अहसास के बीच मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। कई जिलों में बादल छा गए हैं। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में हवाओं का रुख बदल गया है। इन हवाओं के साथ अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से कुछ नमी भी आ रही है। इस वजह से बादल छाने लगे हैं। ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में बुधवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बादलों के प्रभाव के कारण रात के तापमान में भी कुछ वृद्धि हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश की एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में पानी गिर सकता है। इसके अलावा शेष जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की आसार नजर आ रहे हैं।
Comments (0)