मध्य प्रदेश के रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सूखा खत्म कर दिया है। IPL 2025 के फाइनल मैच में RCB ने श्रेयस की सेना को 6 रनों से पटखनी दी है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर 18 साल के लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। IPL 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच हार गईं।
इंदौर के हैं रजत पाटीदार
रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में खरीदा था। रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की कप्तानी भी कर चुके हैं। वहीं इस बार उन्होंने IPL में आरसीबी की कप्तानी की।
पहली बार IPL में कप्तानी, बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन
इंदौर के रजत पाटीदार ने IPL में पहली बार कप्तानी की और 9 साल बाद रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचा दिया। इस सीजन बतौर कप्तान पाटीदार ने 13 में से 10 मैचों में टीम को जीत दिलाई। रजत पाटीदार ने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 15 मैचों में 312 रन बनाए। बतौर कप्तान रजत ने अपनी परफॉर्मेंस से भी टीम को लीड किया है।
Comments (0)