मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी छात्रावास का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें इकट्ठा कर उनसे अपना पैर दबवा रही और मालिश करा रही है. यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने खूब आक्रोश प्रकट किया है. वहीं विभागीय अधिकारी मामले की जांच कराने दावा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में नजर आ रही शिक्षिका की पहचान सुजाता मड़के के रूप में हुई है.
इस मामले में आदिवासी जनजाति विभाग की क्षेत्र संयोजक पूजा उइके से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो करीब 10 से15 दिन पहले का है, लेकिन अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. विभाग की ओर से इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
नेता प्रतिपक्ष ने जताया विरोध
उमंग सिंघार ने सिवनी के आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से मालिश करवाती शिक्षिका के वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस मामले में भाजपा सरकार और इस सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना का विरोध करते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है. कहा कि आरोपी शिक्षिका सुजाता मड़के इस तरह की हरकत पहले भी कर चुकी है और इस मामले में वह सस्पेंड भी हो चुकी है.
Comments (0)