एमपी को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस मिली है। यह ट्रेन प्रदेशवासियों को दक्षिणी राज्यों से जोड़ देगी। पश्चिम-मध्य रेलवे ने नई वंदेभारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है जिसकी मंजूरी मिलते ही यह प्रीमियम ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी। जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव के बाद महाकौशल के यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। नए शेड्यूल में वंदेभारत को जबलपुर से चांदा फोर्ट तक संचालित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। चांदा फोर्ट से बल्लार शाह बिल्कुल पास है जहां से दक्षिणी राज्यों के लिए ढेरों ट्रेन मिलती हैं।
जबलपुर वंदेभारत को पहले रायपुर तक चलाने का प्रस्ताव था। पश्चिम-मध्यरेलवे ने इसका रूट चेंज कर दिया। अब इसे जबलपुर से चांदा फोर्ट स्टेशन तकसंचालित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। चांदा फोर्ट, दक्षिण पूर्व मध्य रेलनागपुर मंडल में आता है।
नये शेड्यूल के अनुसार, वंदेभारत एक्सप्रेस जबलपुर से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी और चांदा फोर्ट तक जाएगी। नई ट्रेन महाकौशल वासियों का दक्षिणी राज्यों का सफर बेहद आसान कर देगी। चांदा फोर्ट तो बहुत छोटा रेलवे स्टेशन है लेकिन बल्लार शाह जंक्शन इसके बहुत पास है जहां से ट्रेनें दक्षिण भारत की ओर जाती हैं।
Comments (0)