उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। अब तक एमपी के खिलाड़ी 69 मेडल जीत चुके हैं, बुधवार के दिन भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 1 गोल्ड, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीते, जिसके चलते मध्य प्रदेश की टॉप-4 में भी एंट्री हो चुकी है। एमपी के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सफलता राजकीय खेल मलखंब में मिली है। आने वाले दिनों में मेडलों की संख्या और बढ़ सकती है।
एमपी ने जीते 69 मेडल
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अब तक उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में 69 मेडल जीते हैं, जिसमें 28 स्वर्ण, 19 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल है, जिससे समझा जा सकता है कि एमपी के खिलाड़ी गोल्डन दांव लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। राजकीय खेल मलखंब में अब तक प्रणीत यादव, प्रणव कोरी, यतिन कोरी, देवेंद्र पाटीदार, कुंदन कछावा और युवराज घड़के ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है। इसके अलावा लड़कियों ने भी मलखंब में दांव दिखाएं हैं, जहां मलखंब एपरेटस - रोप (महिला व्यक्तिगत वर्ग) में सिद्धि गुप्ता ने कांस्य पदक जीता है। जबकि एपरेटस- हैंगिंग (पुरुष व्यक्तिगत वर्ग) में एमपी के देवेंद्र पाटीदार ने कांस्य पदक जीता है।
महिला हॉकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई
वहीं मध्य प्रदेश की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है। महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम को 4-1 से हराकर फाइनल में जबरदस्त एंट्री मारी है। जहां अब 13 फरवरी को फाइनल में एमपी का मुकाबला हरियाणा की महिला हॉकी टीम से होगा, जहां जीतने वाली टीम को गोल्ड मिलेगा।
Comments (0)