मध्य प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी गर्मी का एहसास हो रहा हो तो कभी हल्की ठंड का. बीती रात की बात करें तो कई शहरों के न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी होने और उत्तरी हवाएं चलने के कारण प्रदेश के कई शहरों के रात के तापमान में हल्की गिरावट आई।
कई राज्यों में ठंडी हवाएं आ रही
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव नहीं होने के कारण हवाएं उत्तरी दिशा में बह रही है। ऐसे में पडाहों पर बर्फबारी के कारण कई राज्यों में ठंडी हवाएं आ रही है। लेकिन प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। भोपाल की बात करें तो सोमवार को राजधानी में आसमान साफ रहा। जबकि रात के न्यूनतम तापमान में भी हल्का उछाल देखा गया।
पचमढ़ी ठंडा रहा
वहीं, पचमढ़ी सबसे ठंडी रही रात के तापमान की बात करें तो 8 डिग्री दर्ज किया गया है। शहडोल के कल्याणपुर, शाजापुर के गिरवर में 9.4 डिग्री, अशोकनगर के आंवरी में 10.2 डिग्री, सिंगरौली के देवरा में 10.7 डिग्री और छतरपुर के खजुराहो में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा।
Comments (0)