मध्य प्रदेश के उज्जैन में माघ माह की पूर्णिमा के अवसर पर शिप्रा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। यह दिन खासतौर पर धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है और श्रद्धालु इस अवसर पर आत्मिक शुद्धि के लिए नदी में स्नान करते हैं। श्रद्धालु सुबह से ही शिप्रा नदी के घाटों पर जुटना शुरू हो गए थे।
श्रद्धालुओं ने पहले बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन किए और फिर शिप्रा नदी के किनारे पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी मौजूद थे। माघ पूर्णिमा का यह दिन विशेष रूप से नदी में स्नान के लिए माना जाता है।
Comments (0)