इंदौर को बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। इंदौर में आज से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन महिलाएं मेट्रो में सफर कर रही हैं। यह मेट्रो सेवा अभी 6 किलोमीटर के रूट पर शुरू हुई है। इस रूट पर 5 स्टेशन हैं। मेट्रो शुरू होने से शहर में ट्रैफिक और प्रदूषण कम होने की उम्मीद है। पहले हफ्ते में लोग मुफ्त में मेट्रो में सफर कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली भोपाल से इसकी शुरुआत की है।
इंदौर में दौड़ने लगी मेट्रो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर में आज से मेट्रो की शुरुआत हुई है। इंदौर मेट्रो का अभी सिर्फ 6 किलोमीटर का हिस्सा ही शुरू हुआ है। इसे 'यलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर' कहा जा रहा है। इसमें गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं।
Comments (0)