ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दूसरे दिन का सत्र शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इंदौर को मुंबई जैसा शहर बनाया जाएगा और अन्य शहरों को इंदौर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए पहले उद्योगों को जोड़ा जाएगा और फिर 25 साल में सभी क्षेत्रों को एक साथ लाया जाएगा।
GIS के दूसरे दिन के सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। कहा कि कुछ अधिकारियों का मानना था कि भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने इसे भोपाल में करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल दोनों को मेट्रोपॉलिटन शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।
भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी की कॉन्सेप्ट लागू किया जाएगा।
इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी के तहत इंदौर, देवास, धार, पीथमपुर, उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर बनाया जाएगा।
इसी तरह, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और सीहोर के क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।
Comments (0)