मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इन कर्मचारियों को भी 1 अप्रैल से मातृत्व और पितृत्व अवकाश मिलेगा। मातृत्व अवकाश की अवधि 6 महीने और पितृत्व अवकाश की अवधि 15 दिन तय की गई है। इससे प्रदेश के करीब 32 हजार संविदा कर्मचारियों को फायदा होगा। इस कदम से कर्मचारियों के पारिवारिक जीवन और कार्यस्थल पर काम के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलेगी, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य और कार्यक्षमता में सुधार होगा।
मिलेंगी ये सुविधाएं
पहली बार 1 अप्रैल 2025 से 'संविदा मानव संसाधन मैनुअल-2025' लागू होगी. हर साल अनुबंध नवीनीकरण के लिए शपथ पत्र देने की जरूरत नहीं होगी। नियमित कर्मचारियों के जैसे सैलरी मिलेगी और विशेष अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वेतन में वृद्धि होगी, महंगाई के हिसाब से वेतन में वृद्धि होगी। एक ऑनलाइन ट्रांसफर मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा और अब कर्मचारियों के तबादले का अधिकार जिला स्वास्थ्य समिति को मिलेगा।
Comments (0)