भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आज दूसरा और अंतिम दिन है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समिट में पहुंचे।
समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था, जिसमें अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी समेत देश-विदेश के उद्योगपति शामिल हुए थे। समिट के समापन में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और निवेशक भी मौजूद रहेंगे।
सस्ते मकानों की जरूरत-
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो सुझाव प्राप्त होंगे, सरकार उन पर काम करेगी। खट्टर ने कहा, ‘आज सबसे ज्यादा सस्ते घरों की जरूरत है। उन्होंने पीएम आवास की अगली स्कीम में प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दस लाख आवासीय मकान के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश सरकार ने ई व्हीकल पॉलिसी बनाई है, वह इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा देगी।
Comments (0)