प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंच गए हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचने पर उनकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य नेताओं ने अगवानी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत बागेश्वर धाम से हुई। पीएम मोदी ने वहां कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी, इसके बाद रविवार शाम भोपाल पहुंचे। यहां पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश बीजेपी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं।
पीएम मोदी का मंत्री-विधायकों के साथ संवाद
सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। एंट्री गेट पर एक एसडीएम और बीजेपी पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई, जिन्होंने पास वाले नेताओं को सभागार में प्रवेश कराया।
Comments (0)