ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी और मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम साय ने अपने एक्स हैंडल में कहा कि विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवांवित किया है।
244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
विराट कोहली ने खेली जबरदस्त पारी
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
6 विकेट से हराकर जीत हासिल की
बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए दिग्गज विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। वनडे में यह कोहली का 51वां शतक है। श्रेयस अय्यर ने 56 जबकि शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया।
Comments (0)