मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर में गुरूवार की सुबह शिवाय गुप्ता नामक बालक का अपहरण हो गया था। वह अपनी माता के साथ स्कूल जा रहा था। उन्होंने कहा कि अपहृत बालक सकुशल मिल गया है और उसकी माता-पिता से बात भी करा दी गई है। बच्चे को जल्द से जल्द माता-पिता के पास ले जाया जा रहा है।
ग्वालियर पुलिस की सराहना की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुरुवार सुबह घटना होते ही ग्वालियर पुलिस ने बेहद तत्परतापूर्वक कार्रवाई की। सर्चिंग अभियान चलाया और पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा मिल गया है। सीएम ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता की सराहना की और ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है। मध्यप्रदेश की धरती पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
यह है पूरा मामला
बता दें कि घटना मुरार थाना क्षेत्र स्थित सीपी कॉलोनी की है। दरअसल, गुरुवार सुबह बच्चे को उसकी मां आरती घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान मुख्य सड़क से 30 मीटर पहले ही गली में पहले से रैकी कर रहे लाल रंग की बाइक सवार 2 बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंकी और बच्चे छीन कर भाग निकले थे। बता दें कि पीड़ित शक्कर-गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता का बेटा है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
Comments (0)