जबलपुर के पास सिहोरा में आज सुबह चार बजे एक कार और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घायलों को सिहोरा अस्पताल में प्रारंभिक इलाज देने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक तूफान वाहन प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सिहोरा के खितौला थाना इलाके में सुबह 4 बजे तूफान वाहन डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गया और बस से उसकी टक्कर हो गई।
टक्कर में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस जबलपुर की तरफ से कटनी जा रही थी।
Comments (0)