भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। पूजन संजय पुजारी और आशीष पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि, स्मृति ईरानी आज कालों के काल बाबा महाकाल के दर्शन करने धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंची थीं, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ॐ नमः शिवाय का जाप करने के साथ ही नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि, चांदी द्वार से पूजन अर्चन करने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई। उन्होंने मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगवाया, गले में मोगरे का पुष्पहार पहना और जय श्री महाकाल का उद्घोष करते हुए बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा द्वारा ईरानी का स्वागत व सम्मान किया गया।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मैं अपना सौभाग्य समझती हूं महाकाल जी ने अपने दर्शन मुझे दिए। ये भाग्य हर उस भक्त का है जो महादेव में आस्था रखते हैं। आज विशेष रूप से महादेव के चरणों में ये प्रार्थना रखी की सभी के परिवारों को आप सुख, समृद्धी दें। विशेष रूप से सरहद पर जो हमारे सैनिक तैनात हैं उनके और उनके परिवारों के संरक्षण की मैंने प्रार्थना की है।
Comments (0)