मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों को शिलॉन्ग की अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस को एक अहम सुराग तब मिला, जब सोनम ने होटल के कमरे में अपना मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ दी, जिससे पुलिस का शक उस पर गहरा गया।
मंगलसूत्र बना शक की वजह
पुलिस के अनुसार, सोनम ने मेघालय के होम स्टे में अपना मंगलसूत्र और अंगूठी सूटकेस में छोड़ दिया था। डीआईजी डीएनआर मारक ने बताया कि 23 मई को होम स्टे छोड़ने से पहले सोनम ने ये सामान कमरे में ही छोड़ दिया। डीआईजी ने कहा, "हाल ही में शादीशुदा जोड़े के लिए मंगलसूत्र और अंगूठी की अहमियत को देखते हुए यह असामान्य था कि सोनम इन्हें भूल गई। यही पहला संदेह था।"
सोनम पर कैसे गहराया शक?
डीआईजी मारक ने बताया कि होम स्टे के कमरे में मिले मंगलसूत्र और अंगूठी के अलावा पुलिस को अन्य सबूत भी मिले। सोनम को एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ स्कूटी पर देखा गया, जबकि दो अन्य आरोपी दूसरी स्कूटी पर थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने राजा के शव को मावलखियात नामक स्थान पर ले जाकर खाई में फेंक दिया। डीआईजी ने कहा, "अन्य आरोपियों ने दावा किया कि सोनम ने भी शव को खाई में फेंकने में मदद की थी।" पुलिस ने बताया कि राजा और सोनम के पास दो-दो मोबाइल फोन थे, जिनमें से केवल एक बरामद हुआ है। बाकी तीन फोनों की तलाश जारी है।
Comments (0)