छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों में अब से कुछ ही देर में मतदान शुरू हो जाएगा। साथ ही दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए पांच वार्डों में उप चुनाव भी हो रहा है।
नगरीय-निकाय चुनाव की वोटिंग थोड़ी देर में होगी शुरू
इस बार के चुनाव में मतदाता इवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) जरिये एक साथ महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। महापौर के लिए 79, पार्षद के लिए 1,889 और अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सभी निकायों में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
Comments (0)