दमोह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम रामकुटी के पास रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है।
शादी समारोह से लौटते समय हादसा
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार करोड़ी पटेल, उनकी पत्नी यशोदा और बेटी आरती ग्राम हटरी में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने गांव बमुरिया किशुनगंज लौट रहे थे।
दमोह-छतरपुर मार्ग पर रामकुटी के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। करोड़ी और यशोदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आरती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments (0)