अच्छी पढ़ाई से स्कूल में पहला स्थान पाने वाले बच्चों को अगले ही महीने ई-बाइक देंगे। पेट्रोल की चिंता मत करना, क्योंकि ई-बाइक देंगे। इससे पेट्रोल का चक्कर ही खत्म हो जाएगा। सीएम मोहन यादव ने राजधानी के कमला नेहरु सांदीपनि स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने 50 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की। सीएम ने कहा-इस बार 94 हजार बच्चों को लैपटॉप की राशि दी। अगली बार 1 लाख मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदकर देंगे। उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान किया।
100% परिणाम ने लिए इन जिलों को पुरस्कार
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए महू, देवास, नरसिंहपुर के स्कूलों को 5-5 लाख का पुरस्कार दिया। सभी जिलों में साइकिल वितरण कार्यक्रम में 4.30 लाख विद्यार्थियों को साइकिलें बांटी। बता दें, स्कूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक छात्र-छात्रा पात्र होंगे। हर स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले एक को ई-बाइक मिलेगी। छात्र पेट्रोल व ई-बाइक का विकल्प दे सकते हैं।
Comments (0)