मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम नरेंद्र मोदी से फिर सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी एमपी की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़े मुद्दे पर आपकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सिंघार ने फिर एक बार पीएम से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मध्यप्रदेश की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। प्रदेश की जनता को आपसे उम्मीद है कि आप उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। कृपया समय प्रदान करने की कृपा करें।
15 फरवरी को लिखा था पत्र
आपको बता दें कि उमंग सिंघार ने 15 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से मिलने और प्रदेश की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने के लिए समय मांगा था। उमंग ने कहा था कि मध्यप्रदेश पिछले कई वर्षों से तमाम समस्याओं और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। प्रदेश की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़े विषयों को आपके समक्ष रखने की अत्यंत आवश्यकता है। इसी को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट और मध्यप्रदेश की प्रमुख समस्याओं के संबंध में भेंट करना चाहता है। आपको बता दें कि पीएम मोदी 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
Comments (0)