उमरिया,जिले में एक बार फिर जंगली हथियों का उत्पात शुरू हो गया है। इन हाथियों का आतंक चौथे दिन भी जारी है। इस बार पाली सब डिवीजन में अनूपपुर जिले की सीमा से आए हाथियों ने कहर बरपा रखा है। हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। जंगली हाथियों ने घुनघुटी रेंज के ग्राम मालाचुआ और हथपुरा में 3 मकानों को क्षतिग्रस्त कर घर मे रखे अनाज को खाया। बाद में बाड़ी में लगी सब्जी और फसल खाने के साथ रौंद डाले।
ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान
जंगली हाथियों ने ना सिर्फ ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया। उनके घर के भीतर रखा सामान इधर उधर बिखरा दिया। साथ ही घर की बाड़ी में लगे केले के पौधे, फल पूरी तरह नष्ट कर दिए हैं। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान के साथ मेहनत पर पानी फिर गया है। हाथियों की मौजूदगी ने भय का माहौल बना दिया है।
अलर्ट मोड में वन विभाग
वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि हमारी टीम प्रभावित क्षेत्र में मौजूद है। लगातार निगरानी कर रही है। साथही ग्रामीणों को सतर्क कर रही है। उनका उद्देश्य ये है कि जंगली हाथी गांव मे न घुस सकें। हमारे 60 कर्मचारी, 5 गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं, ग्रामीणों का भी सहयोग ले रहे हैं।
Comments (0)