भिंड के लाल ने अंचल का ''सिर" गर्व से ऊंचा किया है। उभरते क्रिकेटर विष्णु भारद्वाज को बीसीसीआई ने वार्षिक सम्मान समारोह नमन अवार्ड में चयन 28 क्रिकेटरों में विष्णु भारद्वाज भी शामिल किए गए। जिसमें विष्णु भारद्वाज को एमए चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया है। यह ट्रॉफी विष्णु भारद्वाज को 2023-24 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के सात मैचों में 38 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने में दी गई है। अब उम्मीद है कि विष्णु भारद्वाज जल्द राष्ट्रीय टीम में नजर आ सकते हैं।
बचपन से है क्रिकेट में रुचि
विष्णु भारद्वाज के पिता गणेश भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा किस विष्णु की 9 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट की ओर रुचि हो गई थी। वह स्कूल से आने के बाद सबसे स्कूल बैग रख कर पहले क्रिकेट खेलने के लिए दौड़ जाता था। भिंड के छोटे से मैदान पर पर क्रिकेट की शुरुआत कर अंडर 14,16 और अंडर-19 के बाद अब 23 टीम का हिस्सा है। राष्ट्रीय पटल पर जो अवार्ड विष्णु भारद्वाज को मिला है उससे उनके परिवार जिले अंचल और प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
विष्णु भारद्वाज को अवार्ड मिलने के साथ-साथ सबसे बड़ी बात यह है कि इस मंच पर सचिन तेंदुलकर सहित देश के नामी 11 खिलाड़ियों को लाइफ अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है।
Comments (0)