कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 2 मार्च को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। 5 दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा। यात्रा के जरिए हर वर्ग को साधेंगे की राहुल गांधी की कोशिश। 2 मार्च से 6 मार्च तक एमपी के ग्वालियर-चंबल और मालवा संभाग को कवर करेगी यात्रा।
ध्वज सौंपने का समारोह मुरैना में होगा
7 लोकसभा को कवर करते हुए गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा। एमपी के मुरैना से कल दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी यात्रा। दोपहर 2 बजे ध्वज सौंपने का समारोह मुरैना में होगा। पहले दिन मुरैना और ग्वालियर में होगा रोड शो। ग्वालियर में चार शहर का नाका से रोड़ शो होगा जो जीरा चौक तक रहेगा। ग्वालियर में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। 3 मार्च को ग्वालियर अग्निवीर पूर्व सैनिक संवाद के साथ शुरू होगी। 3 मार्च को ही शिवपुरी मे आदिवासी समाज के साथ मोहखेड़ा में आदिवासी संवाद करेंगे।
ब्यावरा में 100 खाटों पर किसानों के साथ चर्चा
4 मार्च को राजगढ़ के ब्यावरा में 100 खाटों पर किसानों के साथ चर्चा। 5 मार्च को उज्जैन में राहुल गांधी महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। 5 मार्च को पटवारी अभ्यर्थियों से भी संवाद करेंगे राहुल गांधी। 6 मार्च को सुबह 9 बजे बड़नगर में महिला से संवाद करेंगे राहुल गांधी। 6 मार्च को शाम 5 बजे यात्रा रतलाम के सैलाना से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा की तरफ चले जाएगी यात्रा।
Comments (0)