Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होने के लिए रीवा आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी विंध्यवासियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की दूसरी वंदे-भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा सकते है। हालांकि, अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही जानकारी सामने आ सकती है।
24 अप्रैल को रीवा पहुंच सकते हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी 24 अप्रैल को विंध्य के लोगों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। भोपाल से दिल्ली के बीच प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है। जबकि रीवा से राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) चलने वाली है। माना जा रहा है कि 24 अप्रैल को रीवा पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि अभी पीएम का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि पीएम वर्चुअली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
स्कूली छात्रों को कराई जाएगी पहली यात्रा
वहीं, दूसरी ओर जबलपुर रेल मंडल ने रीवा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों डीआरएम विवेक शील ने रीवा का दौरा करके प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान वह सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी हुई थी। डीआरएम विवेक शील ने रेलवे परिसर के अंदर और बाहर, मेडिकल टीम की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तो वहीं खाली पड़ी जमीन पर अतिरक्त रास्ता बनाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही इस ट्रेन में करीब 300 छात्रों को पहली यात्रा का लाभ दिए जाने की भी तैयारी है।
Read More: बीजेपी का Mission-65 प्लस, संशय में पार्टी के कार्यकर्ता
Comments (0)