भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई। सिवनी, उज्जैन, बालाघाट सहित भोपाल में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस तरह का मौसम 10 अप्रैल तक बना रह सकता है। यही नहीं, दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। मंगलवार से गरज-चमक व बूंदाबांदी की गतिविधि में और बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार देश में 10 और फिर 13 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने का अनुमान है। इसके चलते इस तरह की गतिविधियां आने वाले पूरे सप्ताह तक जारी रह सकती है। सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों सहित भोपाल और सागर के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। बारिश की गतिविधि होने के कारण आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई। बूंदाबांदी भोपाल, सिवनी, उज्जैन, और बालाघाट जैसे जिलों में भी देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, इस तरह का मौसम 10 अप्रैल तक बना रह सकता है।
Comments (0)