राजनीति में नेता एक दूसरे के खिलाफ हमेशा बयान देते हैं, लेकिन कई मौके ऐसे जाते हैं जब नेताओं का रवैया जनता का दिल जीत लेता है। इंदौर में भी ऐसा मामला सामने आया है। इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने मुकाबले को रोचक कर दिया है। यहां से कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला का सामना जब कैलाश विजयवर्गीय से हुआ तो उन्होंने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कैलाश विजयवर्गीय ने भी आगे बढ़कर संजय शुक्ला को गले लगाया।
वायरल हुआ शुक्ला और विजयवर्गीय का वीडियो
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पहले सी ही कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। कैलाश विजयवर्गीय को देखते ही संजय शुक्ला ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान संजय शुक्ला ने कहा कि वो मेरे आदरणीय हैं। शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जैन समुदाय के कार्यक्रम में आये थे दोनों नेता
रविवार को इंदौर के गोम्मटगिरी में जैन समुदाय के क्षमावाणी का प्रोग्राम आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रोग्राम में शामिल होने के लिए दोनों नेता यहां पहुंचे थे। पहले कैलाश विजयवर्गीय यहां पहुंचे उसके बाद संजय शुक्ला इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए। दोनों ही नेता के एक दूसरे के गले लगने का नजारा देख कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरान रह गए। हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई है।दोनों ने सुना प्रवचन
दोनों नेताओं ने एक साथ ही बैठकर जैन मुनियों के प्रवचन सुने। हालांकि, इस दौरान दोनों ही नेताओं ने राजनीतिक बयान देने से परहेज किया। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय बाद चुनाव लड़ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर-1 से उम्मीदवार बनने के बाद इस सीट पर मुकाबला तगड़ा हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर जिले की अलग-अलग विधानसभा सीट से विधायक बन चुके हैं। कैलाश विजयवर्गीय अभी तक अपना चुनाव नहीं हारे हैं।Read More: विंध्य और महाकौशल में जनता की नब्ज टटोलने आ रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
Comments (0)