मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेता अपने बयान और ट्वीट से लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। यहां तक की पार्टियों के समर्थन के नाम पर बने कुछ सोशल मीडिया एकाउंट भी इस चुनावी समर में तीर छोड़ रहे हैं। एक ऐसे ही एकाउंट के ट्वीट ने मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है। ट्विटर एकाउंट से एक ऐसी पोस्ट डाली गई जिसपर सीएम शिवराज के फोटो के साथ लिखा गया है मामा का श्राद्ध!, इस पोस्ट को देखकर मुख्यमंत्री शिवराज के पुत्र कार्तिकेय भड़क गए है और उन्होंने जवाब दिया है।
समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूँ या गुस्सा?
— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) October 10, 2023
गुस्से में तो हूँ, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं।
मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुके हैं। क्या आपको लगता हैं कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा?
चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी… pic.twitter.com/J2w6jp5WX8
कार्तिकेय ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया
सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके बेटे कार्तिकेय ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि, कार्तिकेय ने ट्वीट में लिखा- समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुके हैं। क्या आपको लगता हैं कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पाएंगे?नरेंद्र सलूजा ने एक पोस्ट लिखकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया
बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का भी गुस्सा सामने आया ,नरेंद्र सलूजा ने एक पोस्ट लिखकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया, सलूजा ने ट्विटर पर लिखा – अरे कांग्रेसियों शर्म आना चाहिये तुम्हें, इस तरह की घटिया टिप्पणी कर रहे हो एक किसान पुत्र , साधारण परिवार से आये मुख्यमंत्री को लेकर। उन्होंने आगे लिखा – कांग्रेसियों, कब तक हिंदू आस्थाओं का तुम इस प्रकार मजाक उड़ाते रहोगे, जो व्यक्ति प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की पिछले 18 वर्षों से रात-दिन सेवा कर रहा है, गरीब कल्याण के लिए काम कर रहा है, प्रदेश की लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने के लिये अनवरत काम कर रहा है, प्रदेश के हर वर्ग के लिये काम कर रहा है, तुम्हारी उनके लिये इतनी घटिया सोच।Read More: विधानसभा चुनाव से जुडी जरूरी खबर, निर्वाचन के लिये प्रत्येक प्रत्याशी अधिकतम 4 फॉर्म भर सकेंगे
Comments (0)