CM Bhupesh Baghel: हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के ठिकानों पर ED ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। तब से लेकर अब तक दोनों ही दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस कह रही है कि, केंद्र सरकार हमारे नेताओं को डराने के लिए छापे पड़वा रही है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसे लेकर कह रही है कि, भ्रष्टाचार किया है तो छापा तो पड़ना ही था।
CM Bhupesh Baghel ने साधा तीखा निशाना
अब इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर ED और IT को लेकर तीखा निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि, "जब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर घटती है, तब प्रदेश में ED और IT की रेड पड़ती है।"
जब छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर घटती है
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 2, 2023
तब प्रदेश में ED और IT की रेड पड़ती है pic.twitter.com/XHKSRSFiR1
सबसे कम बेरोजगारी दर में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर
आपको दें कि, CMIE (सीएमआईई) के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को बेरोजगारी दर के संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार, सितम्बर 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में 0.1 फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है। वहीं इसी अवधि में 0.4 फीसदी के साथ असम दूसरे स्थान पर है और उत्तराखंड 0.5 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
कांग्रेस के महाधिवेशन को असफल करने के लिए ED ने की कार्रवाई – मोहन मरकाम
Comments (0)