CM Shivraj Singh - पीसीसी चीफ कमल नाथ द्वारा रोजा इफ्तार के एक कार्यक्रम में देश में हो रहे दंगों को लेकर बयान दिया। इस बयान पर अब भाजपा के नेता भड़क उठे हैं। सीएम शिवराज सिंह के लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मित्रा ने कमलनाथ के बयान पर तीखा निशाना साधा हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के बयान को सीएम शिवराज ( CM Shivraj Singh ) ने तुष्टीकरण की राजनीति बताते हुए निंदनीय करार दिया।
कमल नाथ के बयान से उनकी कुटिलता जाहिर होती है - CM Shivraj Singh
मुख्यमंत्री शिवराज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कमल नाथ के बयान से उनकी कुटिलता जाहिर होती है। एक तरफ वह हनुमान भक्त होने का प्रचार करते हैं और दूसरी ओर रोजा इफ्तार में जाकर दंगे-फसाद की बात करते हैं। यह स्तरहीन और घटिया राजनीति है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ का एक ही काम डर दिखाओ और वोट पाओ।
मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे पीसीसी चीफ कमल नाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश शांति का टापू है। यहां पर कहां दंगे हो रहे हैं। ये कुटिलता है, तुष्टीकरण है, जो करके कमल नाथ वोट हासिल करना चाह रहे हैं। मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं।
कांग्रेस हमेशा से ही विभाजन की राजनीति करती आई है
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ जी ने रोजेदारों के बीच विष वमन कर सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस हमेशा से ही विभाजन की राजनीति करती आई है, यह कमलनाथ जी के वीडियो ने भी सिद्ध कर दिया है। आगे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होने कहा कि, मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि, पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में रोजेदारों के बीच उन्होंने विष वमन क्यों किया। दंगे फ़साद का डर दिखाकर अलगाव विभाजन का प्रयास क्यों किया। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, वोटो के लिए वो आखिर कब तक कांग्रेस विभाजन की राजनीति करेगी।
ये भी पढ़ें - VD Sharma: युवा चौपाल में वीडी शर्मा ने दिया- अबकी बार 200 पार का नारा, कार्यकर्ताओं को दिलाई ये शपथ
Comments (0)