रायपुर - cg assembly elections 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी बीच विधानसभा चुनावी रण में दिग्गज नेताओं की एंट्री होगी। विधानसभा चुनावी कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। चुनावी कार्यक्रम के प्रभारियों की सूची में 9 लोगों के नाम शामिल है। पीएम मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार जगत प्रकाश नड्डा के कार्यक्रम के लिए अनुराग सिंह देव, राजेश पाण्डे और विभा अवस्थी को प्रभारी बनाया-बनाया गया है। वही पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भूपेन्द्र सवन्नी, शंकर अग्रवाल और किरण बघेल को प्रभारी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के लिए संजय श्रीवास्तव, संजू नारायण सिंह ठाकुर और संध्या तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है।
MP/CG
Comments (0)