मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में बादल छाएं रहेंगे और बूंदाबादी भी हो सकती है। आने वाले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
10 अप्रैल से नया सिस्टम बनेगा
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है, इसके अलावा अन्य जगह ओले, बारिश और आंधी के आसार बन रहे हैं। जिस वजह से आने वाले अगले 4 दिन यानी 10 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में होगी हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक सीहोर, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर/भेड़ाघाट,रायसेन, भोपाल और नर्मदापुरम/पचमढ़ी में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं 8 अप्रैल को सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, राजगढ़, अनूपपुर, डिंडोरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने की संभावना है।
9 अप्रैल को दमोह, कटनी, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, भोपाल, नीमच, रतलाम, झाबुआ, देवास, इंदौर, उज्जैन में गरज चमक आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
Comments (0)